डिग्री कॉलेजों से हाई स्कूलों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

बिहार के यूनिवर्सिटी में अब नहीं होगी इंटर की पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

स्थानांतरित करने के लिए आज से भर सकते हैं विकल्प, 31 मार्च अंतिम तिथि

शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि विश्वविद्यालय अधिनियम में प्रावधानित है कि कॉलेजों से इंटर की शिक्षा अलग की जाएगी। इसके तहत यह निर्णय लिया गया है।

Form Apply for transfer of intermediate studies from degree colleges to high schools

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को डिग्री कॉलेज से नामांकन स्थानांतरित करने को कहा है. इसके लिए समिति ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है. समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर कक्षा में राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों के 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स 12वीं की पढ़ाई के लिए डिग्री कॉलेजों से स्थानांतरित कर इंटरस्तरीय उच्च माध्यमिक

विद्यालयों में नामांकन लेंगे. सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी. नामांकन स्थानांतरित करने के लिए स्टूडेंट्स 21 से 31 मार्च तक ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भर सकते हैं. इस दौरान संबंधित सभी स्टूडेंट्स http://online.ofssbihar. in/studentlogin.aspx जाकर अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों (जिनमें सीट रिक्त है) का विकल्प भरेंगे. विकल्प प्राप्त हो जाने के बाद 8 अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जायेगी. आवंटन के बाद स्टूडेंट्स को आठ से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा.

Important Dates

  • विद्यार्थियों से विकल्प मांगे जाने हेतु पोर्टल Live 21.03.2024 किया जाना
  • विद्यार्थियों से विकल्प मांगे जाने हेतु पोर्टल बन्द 01.04.2024 किया जाना
  • विद्यालय आवंटन किया जाना – 08.04.2024
  • उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन प्रारम्भ किया जाना – 08.04.2024
  • नामांकन बन्द किया जाना – 14.04.2024
  • नामांकन को OFSS पोर्टल पर अपडेट किये जाने की 15.04.2024 अन्तिम तिथि

Application Fee

 

 

डिग्री महाविद्यालयों (अंगीभूत / सम्बद्ध / अल्पसंख्यक) में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश :-

  •  विद्यार्थी अपने नामांकन को स्थानांतरित करने हेतु अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों को विकल्प के रूप में भरने के पूर्व रिक्त सीटों की सूची OFSS बेवसाईट www.ofssbihar.in पर देख सकते हैं। रिक्त सीटों के अनुसार ही विद्यार्थी विकल्पों का चयन करेंगें। अर्थात जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सीट रिक्त नही है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है।
  • पूर्व में नामांकन हेतु उपयोग में लाये गये मोबाईल संख्या एवं Application Reference Number के माध्यम से ही पोर्टल पर Login किया जा सकता है। किसी अन्य मोबाईल अथवा Application Reference Number के माध्यम से Student Login नहीं किया जा सकेगा।
  • संबंधित सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे नामांकन (Admission) स्थानांतरण हेतु विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानीपूर्वक चुनें क्योंकि OFSS के माध्यम से विकल्प चुनते समय एक बार विकल्प चुनने के पश्चात् वही सारे विकल्प (Options) अंतिम विकल्प माने जाएंगे तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा।
  • विद्यार्थी द्वारा पूर्व में 11वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, संस्थान द्वारा अपडेट कर दिया जाय। इसी प्रकार दिनांक 09.04.2024 के नामांकित उसी संकाय में नामांकन हेतु विकल्प स्वीकार किये जायेंगे।
  • सभी संबंधित विद्यार्थी अधिकतम 20 उच्च माध्यमिक विद्यालयों का विकल्प चुन सकते हैं।

बिहार के डिग्री कॉलेजों से शैक्षणिक सत्र 2023-25 से ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई अलग होगी।

उक्त के आलोक में सत्र 2023-25 के लिए इण्टरमीडिएट (11वीं कक्षा में सम्प्रति अध्ययनरत् विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं संबंधित प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि राज्य के सभी डिग्री महाविद्यालयों (अगीभूत / संबद्ध / अल्पसंख्यक) में सत्र 2023-24 के दौरान 11वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए 12वीं कक्षा में पढ़ाई की व्यवस्था की जानी है, इस हेतु 11वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिये जाने वाले ऑनलाईन विकल्पों के आधार पर उन्हें उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाना है।

परोक्त से संबंधित इन्टरमीडिएट (11वीं कक्षा में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के नामांकन को सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरित करने के प्रयोजनार्थ उनके द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के ऑनलाईन विकल्प देने हेतु दिनांक 21.03.2024 से 31.03.2024 तक OFSS पोर्टल खुला (Live) रहेगा। इस अवधि में संबंधित सभी विद्यार्थी OFSS पोर्टल के Student (v) Login (http://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin.aspx) में जाकर अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों जिनमें सीट रिक्त है का विकल्प भरना सुनिश्चित करेंगे।

नामांकन के स्थानांतरण हेतु विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायेंगे :-

(i) जिला एवं संकाय का विकल्प दिया जाना-

  • Drop Down लिस्ट से जिला को चुनें।
  • जिला चुनने के बाद विद्यालय को चुनें।
  • विद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुनें। जैसे-कला, विज्ञान एंव वाणिज्य 
  • Submit बटन पर क्लिक करें।
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा।

(ii) विकल्प चुनने के क्रम में उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना में है. तो आप राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना का विकल्प भरें। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए अगर आपकी पहली प्राथमिकता एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्च विद्यालय, पटना है, और दूसरी प्राथमिकता एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना है, तो आप एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्च विद्यालय, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरान्त दूसरी प्राथमिकता में एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना 6 का विकल्प भरें।

================================================

  • विद्यार्थियों से विकल्प प्राप्त हो जाने के उपरान्त दिनांक 08.04.2024 को वेबसाईट OFSS की बेवसाईट www.ofssbihar.in पर विद्यालय आवंटन संबंधी सूची प्रकाशित की जायेगी
  • विद्यालय आवंटन संबंधी सूची के आधार पर संबंधित विद्यार्थी OFSS Portal से अपना सूचना पत्र (Intimation Letter) का प्रिंट निकालकर संबंधित +2 विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क स्थापित करेंगे संबंधित प्राचार्य उक्त सूचना पत्र (Intimation Letter) प्राप्त कर विद्यार्थी का नामांकन संबंधित संकाय में लेंगे एवं OFSS Portal पर +2 विद्यालय का User ID एवं Password के माध्यम से संबंधित विद्यार्थी के नामांकन की सूचना अद्यतन (Update) करेंगे।
  •  डाउनलोड एवं प्रिंट किये गये सूचना पत्र (Intimation Letter) सहित अन्य सभी मूल अभिलेख यथा- 10वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र, उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित दो-दो प्रतिलिपि एवं पासपोर्ट आकार के पाँच रंगीन फोटो लेकर संबंधित प्राचार्य से सम्पर्क कर अपना नामांकन करायेंगे।
  •  अगर कोई आवेदक उन्हें आवंटित +2 विद्यालय में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2024-25 में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा अर्थात् उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। आवेदकों को पुनः सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिये उन्हें आवंटित शिक्षण संस्थान से सम्पर्क करना चाहिए और नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

Some Important Links

Apply For Inter School

Click Here Stopped

Join Our Group

Telegram | Whatapp

Official Website

Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top