Magadh University UG Admission 2025-29 Online Form – BA, BSc, BCom Apply Now

Name of Post: Magadh University UG Admission 2025-29 Online Form – BA, BSc, BCom Apply Now
Post Date / Update: 22/04/2025 | 06:27 PM
Short Information : Magadh University ने स्नातक (BA, B.Sc, B.Com) सत्र 2025-29 के लिए 4 वर्षीय कोर्स (CBCS सिस्टम) में 1st सेमेस्टर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी योग्य छात्र 24 अप्रैल 2025 से 02 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट magadhonline.in  पर आवेदन कर सकते हैं। यह नामांकन आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए होगा। बिहार की सभी यूनिवर्सिटी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए shpresult.in को फॉलो करें और नीचे दिए लिंक से हमारा WhatsApp चैनल भी जरूर जॉइन करें।

Magadh University (MU)

Magadh University UG Admission 2025-29 Online Form – BA, BSc, BCom

www.shpresult.in

Important Dates:

Application Fee:

  • Application Start Date: 24-04-2025
  • Application Last Date: 02-05-2025
  • General/ OBC: Rs.600/-
  • SC/ ST: Rs.450/-
  • Pay the Application Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking.

 

Magadh University UG Admission 2025: Eligibility Criteria

  1. आर्ट्स (UG – Arts)
    उम्मीदवार ने I.A. / I.Sc. / I.Com या +2 की परीक्षा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड या किसी समकक्ष बोर्ड से पास की हो।
  2. कॉमर्स (UG – Commerce)
    कॉमर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवार ने I.A. / I.Sc. / I.Com या +2 बिहार बोर्ड या समकक्ष परीक्षा से पास की हो।
  3. साइंस (UG – Science)
    साइंस स्ट्रीम के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने I.Sc. या +2 (साइंस स्ट्रीम) से परीक्षा पास की हो, बिहार बोर्ड या समकक्ष परीक्षा से।

Magadh University UG Admission 2025: Required Documents

MU में स्नातक (UG) एडमिशन के लिए आवेदन करते समय नीचे दिए गए दस्तावेज़ आपके पास होने चाहिए:

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • इंटर का प्रोविजनल या ओरिजिनल सर्टिफिकेट
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्कूल या कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र (Leaving Certificate)
  • कम से कम दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड

How To Appy Magadh University UG Admission 2025-29 Online Form

  • सबसे पहले, मगध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट magadhonline.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर “UG Admission 2025-29” लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिसे आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद, आवेदन फॉर्म खुलेगा। उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, विषय चयन और अन्य जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • फॉर्म भरने के बाद, आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • अंत में, आवेदन की रसीद डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकें।

Some Useful Important Links:

Apply Online
Link Active On 24.04.2025
Download Notification
Click Here
Join Our Group
Telegram | Whatsapp 
Official Website
Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top