Railway Group D Syllabus 2025 in Hindi PDF RRB Download

Name Of Post: Railway Group D Syllabus 2025 in Hindi PDF RRB Download
Post Date / Update: 10-02-2025 | 06:02 PM
Short Information: Railway Recruitment Boards (RRB) ने Group D पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का Latest Syllabus और Exam Scheme जारी कर दिया हैं। इसकी चयन प्रक्रिया में Computer Based Tests (CBT), Physical Efficiency Test (PET), Document Verification (DV) और Medical Examination (ME) शामिल होगा जिसकी विस्तृत विवरण निचे दिए गए हैं। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी CEN No. 08/2024 का हिंदी में Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं PDF Format में निचे दिए गए लिंक से, जो RRB के official website पर जारी अधिसूचना से लिया गया हैं।

Railway Recruitment Boards (RRB)

Railway Group D Syllabus 2025 in Hindi PDF RRB Download

WWW.SHPRESULT.IN

RRB Group D Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

(a) उम्मीदवारों को आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना हैं। एक उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक आवेदन करने पर उनके सभी आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेंगे।

(b) भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे :

  1. Computer Based Tests (CBT)
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Document Verification (DV) and
  4. Medical Examination (ME)

(c) CBT, PET, DV, ME या किसी अन्य अतिरिक्त गतिविधियों की तारीख की जानकारी पात्र को उचित समय पर RRB/ RRC वेबसाइटों, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।

(d) किसी भी चरण के स्थगन या स्थान, तिथि और शिफ्ट में परिवर्तन के लिए अनुरोध किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

RRB Group D Exam Scheme 2025

कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए परीक्षा की अवधि और प्रश्नों की संख्या नीचे दी गई है:-

विषय

प्रश्‍नों की संख्‍या कुल अंक

परीक्षा अवधि

सामान्य विज्ञान

25  

 

100

 

 

90 मिनट

गणित

25
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति

30

सामान्य जागरूकता और समसामयिकी

20

  • नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  • विभिन्न समुदायों में शॉर्टलिस्टिंग के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत : UR-40%, EWS-40%, OBC (NCL)-30%, SC-30%, ST-30% हैं।

Railway Group D Syllabus 2025 in Hindi

सभी प्रश्‍न बहुविकल्पीय सहित वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और निचे दिए गए विषय से संबंधित प्रश्‍न शामिल होने की संभावना हैं:-

(A) Mathematics (गणित) : Number system, BODMAS, Decimals, Fractions, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentages, Mensuration, Time and Work, Time and Distance, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Statistics, Square root, Age Calculations, Calendar & Clock, Pipes & Cistern etc.

( संख्या पद्धति, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशतता, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय और दूरी, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ एवं हानि, बीजगणित, ज्यामिति एवं त्रिकोणमिति, प्रारंभिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु-गणना, कैलेंडर एवं क्लॉक, नल एवं टंकी इत्यादि। )

(B) General Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धिमता और तर्कशक्ति) : Analogies, Alphabetical and Number Series, Coding and Decoding, Mathematical operations, Relationships, Syllogism, Jumbling, Venn Diagram, Data Interpretation and Sufficiency, Conclusions and Decision making, Similarities and Differences, Analytical Reasoning, Classification, Directions, Statement – Arguments and Assumptions etc.

( अनुरूपता, वर्णानुक्रम एवं संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएं, संबंध, प्रतीको द्वारा प्रस्तुति, जम्बलिंग, वेन आरेख, आंकड़ा निर्वचन और पर्याप्तता, निष्कर्ष एवं निर्णयन, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति, वर्गीकरण, दिशाएं, कथन तर्क एवं धारणाएं आदि। )

(C) General Science (सामान्‍य विज्ञान) : The syllabus under this shall cover Physics, Chemistry and Life Sciences of 10th standard level (CBSE).

( इसके अंतर्गत पाठयक्रम में दसवीं स्तर (सीबीएसई) के भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान के प्रश्न शामिल होंगे। )

(D) General Awareness on current affairs in Science & Technology, Sports, Culture, Personalities, Economics, Politics and any other subject of importance.

( समसामयिक विषयों पर सामान्य जानकारी : इसके अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे। )

RRB Group D Recruitment 2025 Physical Details

  • कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर तीन गुना उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा एंव इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है और यह क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा, PET के लिए मानदंड इस प्रकार हैं:-
  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 35 किलोग्राम वजन को 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट में एक बार में बिना वजन नीचे रखे उठाने और ले जाने में सक्षम होना चाहिए; और
  • एक बार में 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए : 20 किलोग्राम वजन को 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट में एक बार में बिना वजन नीचे रखे उठाने और ले जाने में सक्षम होना चाहिए; और
  • एक बार में 5 मिनट और 40 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए।
  • चिकित्सीय परीक्षा (Medical Examination) : दस्‍तावेज सत्‍यापन (DV) के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को रेलवे प्रशासन द्वारा आयोजित आवश्यक चिकित्सा फिटनेस परीक्षणों को पास करना होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार उन पदों से संबंधित कर्तव्यों को निभाने के लिए चिकित्सा रूप से फिट हैं।

RRB Group D Short Listing For PET 2025

PET के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग Railway/ RRC वाइज रिक्तियों (जो रेल प्रशासन की आवश्यकतानुसार बढ़ या घट सकती हैं) के तीन गुणा की दर से की जाएगी। PET के लिए शॉर्टलिस्टिंग CBT में उम्मीदवारों की योग्यता पर आधारित होगी। कई सत्रों में आयोजित CBT के लिए अंकों को सामान्यीकरण (Normalized) किया जाएगा।

RRB Group D Short Listing For DV and Medical Examination

दस्तावेज सत्यापन (DV) और मेडिकल परीक्षा (ME) के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग रेलवे/ आरआरसी के अनुसार 1:1 की दर से की जाएगी, जो सीबीटी में उनकी मेरिट और PET में अर्हता के आधार पर होगी। दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आधिकारिक आरआरसी वेबसाइटों के साथ-साथ मैसेज (SMS) और ई-मेल (उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर) के माध्यम से सूचित किया जाएगा ताकि वे DV में उपस्थित होने के लिए अपने e-Call Letter डाउनलोड कर सकें।

Railway Group D Syllabus 2025 PDF Download Link

RRB Group D Syllabus 2025 Hindi PDF Download
Click Here
RRB Group D Syllabus 2025 English PDF Download
Click Here
Apply Online
Click Here
Join Our WhatsApp Group
Click Here
Join Our Telegram Group
Click Here
Official Website
Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top